अब अगर आओ - Ab Agar Aao Lyrics in Hindi
Blog
Lyrics in Hindi
अब अगर आओ - Ab Agar Aao (Jagjit Singh, Soz)
Movie/Album: सोज़ (2001)
Music: जगजीत सिंह
Lyrics: जावेद अख्तर
Performed: जगजीत सिंह
अब अगर आओ तो जाने के लिए मत आना
सिर्फ अहसान जताने के लिए मत आना
अब अगर आओ तो...
मैंने पलकों पे तमन्नाएँ सजा रखी हैं
दिल में उम्मीद की सौ शम्में जला रखी हैं
ये हसीं शम्में बुझाने के लिए मत आना
अब अगर आओ तो...
प्यार की आग में ज़ंजीरें पिघल सकती हैं
चाहने वालों की तक़दीरें बदल सकती हैं
तुम हो बेबस ये बताने के लिए मत आना
अब अगर आओ तो...
अब तुम आना जो तुम्हें मुझसे मुहब्बत है कोई
मुझसे मिलने की अगर तुमको भी चाहत है कोई
तुम कोई रस्म निभाने के लिए मत आना
अब अगर आओ तो...