वारूँ - Vaaroon Lyrics in Hindi [Romy, Mirzapur]

Lyrics in Hindi
वारूँ - Vaaroon [Romy, Mirzapur]
Movie/Album : मिर्ज़ापुर (2018)
Performed By : रोमी

तूने डारा जो प्रीत का डोरा
मनवा बैरी रहा ना ये मोरा
बदला ना था ये किस्मत का फेरा
जब तक तू ना था तारा मोरा
मोरी रतियों से छूटा अँधेरा
तूने मुस्कानों को यूँ बिखेरा
मैं था भटका, न मोरा बसेरा
तोहरी साँसों में घर है मिला

वारूँ-वारूँ, मैं वारूँ तोरी
अब ना जग की है परवाह कोई
थाम ले तू मोरी जिंदगी
तोहसे बढ़ के ना कोई खुशी
वारूँ-वारूँ, मैं वारूँ तोरी
आज सौंपे हैं सपने सभी
नैना तोरे तिजोरी मोरी, है मोरी
तूने डारा जो प्रीत का डोरा...

तोरे नाम का मोहे धागा डाल दे
तू ले जा मोहे
मोहे जाना है संग तोरे
तोरे नाम का मोहे धागा डाल दे
तू ले जा मोहे
मोहे जीना है संग तोरे

वारूँ-वारूँ, मैं वारूँ तोरी
अब तू मोरा है, मोरा सभी
आँच आवे ना तोपे कोई
करता रब से दुआ मैं यही
वारूँ-वारूँ, मैं वारूँ तोरी
प्रीत अपनी रहेगी बनी
चाहे सुख हो या दुख हो कभी
मैं रहूँगा तोरे पास ही

तोसे बोला नहीं मोरा मनवा
मोगरे सा तू मोरा शगुनवा
सौंधा-सौंधा सा ये साथ तोरा
चुपके-चुपके से महका दिया
तोरे आगे मैं सर को झुका लूँ
तोरे सपने पलक पे बिठा लूँ
काला टीका मैं तोहे लगा दूँ
रखियो मुझ पे भरोसा ज़रा

Popular posts from this blog